अपराधियों एवं भ्रष्ट अधिकारियों को एसपी का दो टूक, सुधर जाएं या कार्यवाई के लिए रहे तैयार
बोले निवर्तमान एसपी आनंद प्रकाश नक्सल मुक्त जिला बनाना बड़ी उपलब्धि, जिले में कम हुआ अपराध का ग्राफ
डॉ. विमल कुमार ने गुरुवार को सरायकेला- खरसावां जिले के 19 वें एसपी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. निवर्तमान एसपी आनंद प्रकाश से उन्होंने पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व एसपी डॉ. विमल कुमार का निवर्तमान एसपी आनंद प्रकाश ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मौके पर चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह, हेडक्वार्टर डीएसपी चंदन वत्स मौजूद रहे. श्री कुमार ने जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू ढंग से लागू करने और बेहतर तालमेल से पुलिसिंग करने की बात कही. उन्होंने अपराधियों एवं विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को सचेत रहने की नसीहत देते हुए कहा कि अपराधी एवं अधिकारी सुधर जाएं या कार्रवाई के लिए तैयार रहे. वहीं निवर्तमान एसपी आनंद प्रकाश ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल को बेहद ही चुनौतियों भरा बताया. साथ ही प्रसन्नता जाहिर की कि उन्होंने जब जिले में योगदान दिया था उस वक्त नक्सलवाद बड़ी समस्या थी अपने होनहार एवं कर्मठ पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर जिले को नक्सल मुक्त जिला की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया. प्रशांत बोस, महाराज प्रमाणिक जैसे दुर्दांत नक्सलियों को सलाखों के पीछे भेजा गया. आदित्यपुर को अपराध मुक्त बनाने में सफलता मिली. जिले में केस और अपराध की संख्या में कमी आई. उन्होंने नए एसपी को बेहद ही कर्मठ एवं मेहनती बताया साथ ही जिले के लोगों से उन्हें सहयोग करने की अपील की. श्री प्रकाश ने जिले के लोगों से मिले समर्थन के प्रति आभार जताया.