सड़क की स्थिति ऐसी है कि सड़क के बीचो बीच गड्ढे हैं गड्ढे ऐसे हैं कि जिससे आप अनुमान नहीं लगा सकते कि सड़क के बीच गड्ढे हैं या गड्ढों के बीच सड़क सबसे आश्चर्य की बात है, इसी सड़क से लोग आवाजाही करते हैं मरीजों का भी आना-जाना इसी सड़क से होता है पर सड़क की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि लोग लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं स्थिति भयावह होती जा रही है जिला परिषद सदस्य कई बार सड़क की समस्या को लेकर विधायक सांसद और सरकार तक को गुहार लगाई पर निष्कर्ष सुनने निकला थक हार कर जिला परिषद सदस्य ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क के बीचो-बीच धान रोकने कर व मछली छोड़ कर अपना विरोध दर्ज कराई, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति ने कहा कि सरकार गहरी नींद में सोई हुई है आज यह कार्य कर सरकार को नींद। से जगाने का प्रयास किया गया