जमशेदपुर के उत्तर प्रदेश संघ का चुनाव आगामी रविवार यानी 23 जुलाई कों होना है, जिसमे अखिलेश दुबे टीम ने अपनी प्रबल दावेदारी पेश की है, इन्होने वर्तमान कमिटी पर संघ के पैसों के गबन का आरोप भी लगाया

Spread the love


बता दें की संघ के चुनाव मे कुल 11 पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाती है जिसमे अध्यक्ष और महासचिव का पद भी शामिल है, वर्तमान समय मे 184 वोटर है जो अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करेंगे, इस चुनाव मे अखिलेश दुबे की टीम अपनी प्रबल दावेदारी कर रही है, एक वार्ता कों सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की पूर्व से जो कमिटी चली आ रही है उनके द्वारा मेम्बरशिप अभियान तक नहीं चलाया जाता है जिस कारण बड़ी संख्या मे लोग संघ से नहीं जुड़ पा रहे हैं, उन्होने कहा की उत्तर प्रदेश के लोगों की बड़ी आबादी यहाँ निवास करती है और उन्हें उनका अधिकार नहीं मिल रहा है, साथ ही जमीन के खीरीद मामले मे उन्होंने आठ करोड़ के घोटाले का भी आरोप वर्तमान कमिटी पर लगाया है, उन्होंने कहा की अगर उनकी कमिटी चुनाव जीत कर आती है तो संघ से भ्रष्टाचार कों दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी, साथ ही मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कुल के संचालन कों बेहतर करेंगे, साथ ही समाज के लोगों कों एकजुट करते हुए आगे बढ़ने का कार्य उनकी टीम करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *