सरायकेला
इसपर मृतका के परिजनों ने सीनी ओपी में फिरोजा के पति मोहम्मद सद्दाम, उसकी माता रजिया खातून और उसके जीजा गुलजार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. घटना के चार दिनों बाद भी कार्रवाई नहीं होते देख आक्रोशित परिजनों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर गुरुवार की शाम सीनी ओपी का घेराव कर दिया. घेराव कर रहे परिजन कहते रहे कि सीनी ओपी प्रभारी विजय कुजूर आरोपियों से मिलकर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने मांग की कि या तो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए या फिर उनके हवाले कर दिया जाए. परिजनों ने कहा कि घटना के बाद सीनी ओपी द्वारा मृतका के पति मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर रखा गया है. लेकिन चार दिनों बाद ही उसे जेल नहीं भेजा गया है. मामले की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो सीनी ओपी पहुंचे. और मामले की जांच पड़ताल शुरू की है. समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित परिजनों का सीनी ओपी घेराव जारी है.