सोनारी खूंटादिह हड़िया भट्टी में सन्नी यादव खड़ा था तभी किसी बात को लेकर सुमित गोराई और करण गोराई ने पहले चापड़ व फरसा से हमला किया उसके बाद भागने के क्रम में दोनों ने 3 राउंड हवाई फायरिंग कर दी, हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है जानकारी देते हुए सनी यादव ने बताया कि सुमित और करण पहले उसके साथ ही रहते थे अब किसी कारण से उनका रास्ता अलग अलग हो गया लेकिन आज अचानक किसी बात को लेकर उनके बीच गाली गलौज भी जिसके बाद उन्होंने सनी के ऊपर फरसा और चापड़ से हमला कर दिया, उसके बाद तीन राउंड फायरिंग करके उसने बताया कि सुमित गोराई करण गोराई का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी है