सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से कपाली पुलिस को इन दोनों की तलाश थी. कपाली पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सरायकेला के निर्देशानुसार समरकालीन अभियान चलाया गया था, इस दौरान दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में फरार चल रहे मनोज पासवान जो कि जमशेदपुर के सीतारामडेरा का रहने वाला है को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा अभियुक्त अगनू महाली कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत गौरी का रहने वाला है. इसके ऊपर अवैध शराब का मामला दर्ज था. पिछले कई दिनों से यह भी फरार चल रहा था. इसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.