इस अभियान की शुरुआत आज 14 जुलाई से हुई है जो कि 14 अगस्त तक जारी रहेगा,यह अभियान राज्य स्तर पर विभिन्न जिलों में चलाया जा रहा है, इसे लेकर जागरूकता वाहन प्रत्येक जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में उपायुक्त कार्यालय से जागरूकता वाहन उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अभियान के तहत जिन लोगों की मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पाए हैं उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित किया जा रहा है क्योंकि मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं होने की वजह से मृत व्यक्ति के परिवार राज्य सरकार की सभी योजनाओं से वंचित हो जाते हैं, साथ ही साथ छूटे हुए बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र भी बनाना सुनिश्चित किया जा रहा है इसे लेकर प्रखंड स्तर पर ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत सचिव मुखिया, शहरी क्षेत्रों में नगर निकाय निबंधन इकाई को जिम्मेदारी सौंपी गई है संबंधित व्यक्ति संबंधित विभाग से संपर्क जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं