पांच परगना किसान महाविद्यालय में इंटर के संभागों में एडमिशन नहीं लिए जाने का विरोध आज बुंडू की सड़कों पर सैकड़ों की तादाद में छात्रों ने किया।

Spread the love


जितेन सार की रिपोर्ट
दरअसल पुरा मामला ये है झारखंड के कुल 65 अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय में इंटर संभागों में एडमिशन नहीं लिया जा रहा जिससे लाखों छात्र का भविष्य अधर में लटका हुआ है इस मामले को लेकर सरकार से कई शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा आग्रह किया गया की इंटर में एडमिशन को लेकर विचार किया जाए जिसके बाद सरकार ने आदेश जारी किया की इस वर्ष एडमिशन लिया जाए पर इस आदेश की भी अवहेलना विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है और अब तक महाविद्यालय में इंटर संभागों में एडमिशन नहीं लिया जा रहा है जिसको लेकर छात्रों में काफी रोष है।ईधर पांच परगना क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों ने बुंडू काली मंदिर से अनुमंडल कार्यालय तक आक्रोष प्रदर्शन किया बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी को इंटर में एडमिशन लिए जाने का आग्रह करते ज्ञापन सौंपकर पांच परगना किसान महाविद्यालय पहुंचे और महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन सौंपा।इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन और महाविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध छात्र जोरदार नारेबाजी करते हुए नजर आए।इधर पांच परगना किसान महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष, इंटर प्रभारी और जैक सदस्य डॉ राधारमण साहू और व्याख्याता गौतम शुकला एक कार्यक्रम में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री मंत्री आलमगीर आलम और भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से मिलकर मामले पर ज्ञापन देकर ध्यानाकृष्ट कराया जिसपर केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा ये एक गंभीर मामला है सरकार से इस पर बात करेंगे। वहीं छात्रों के आक्रोष प्रदर्शन में छात्र नेता सुरेंद्र लोहरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री ने एडमिशन लेने का आदेश जारी कर दिया है तो फिर विश्वविद्यालय प्रशासन और‌ महाविद्यालय प्रशासन क्युं मनमानी कर रही है पांच परगना क्षेत्र के किसानों मजदूरों के बच्चों के भविष्य साथ खिलवाड़ क्युं किया जा रहा है। ज्ञात हो कि पुर्व में इस मामले पर पांच परगना किसान महाविद्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल महोदय से भी मिलकर पांच परगना किसान महाविद्यालय में इंटर में एडमिशन को लेकर आग्रह पूर्वक एक ज्ञापन सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *