बता दें की विगत दिनों राजू गिरी कों यह जिम्मेवारी सौंपा गया है, शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं गौड़ समाज के सदस्या डॉ संजय गिरी के अध्यक्षता मे अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया, इस दौरान सभी ने राजू गिरी का माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया, आयोजनकर्ता डॉ संजय गिरी ने कहा की वें झारखण्ड सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं चुंकि गौड़ समाज ही गौ माता की सेवा मे अपना जीवन व्यतीत करता है और इसी समाज के व्यक्ति कों गौ सेवा आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, इन्होने कहा की निश्चित तौर पर गौ संरक्षण हेतु वें बेहतर कार्य करेंगे. साथ ही कहा की गौ सेवा हेतु एक एम्बुलेंस प्रदान किये जाने, गौ हत्या कों सम्पूर्ण बंद किये जाने की मांग भी इन्होने की है.