..जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना पुलिस व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के आरोपी को 72 घंटे के भीतर कोलकाता से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आये युवक का नाम बंटी गुहा है. .

Spread the love

जमशेदपुर

पुलिस ने युवक के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि बीते 5 जुलाई को वादी अमित चावला द्वारा एक लिखित शिकायत दिया गया था, कि मोबाइल नंबर 91556 93181 द्वारा सोनू सिंह के नाम से रंगदारी की मांग की गई है. बताया कि इनके अन्य पड़ोसी दुकानदार मोहन प्रसाद एवं विवेक झा से भी रंगदारी की मांग की गई है. इनके लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू की गई. तफ्तीश के क्रम में पता चला कि उक्त मोबाइल धारक कोलकाता में है. जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए एक टीम को कोलकाता भेजा गया. टीम ने 72 घंटे के भीतर बंटी गुहा नामक युवक जो परसुडीह थाना अंतर्गत गोल पहाड़ी का रहने वाला है को गिरफ्तार कर शहर लाया. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि शहर के करीब 25 दुकानदारों एवं व्यवसायियों को फोन कर सोनू सिंह के नाम से रंगदारी की मांग की गई थी. बताया गया कि आरोपी ने सीतारामडेरा थाना एवं जुगसलाई थाना क्षेत्र के कुछ दुकानदारों से रंगदारी की रकम भी वसूली की है. पूछताछ के बाद पुलिस ने बंटी गुहा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बंटी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ जमशेदपुर के कदमा, टेल्को, साकची, जुगसलाई, बिष्टुपुर एवं सीतारामडेरा थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में थाना प्रभारी रंजीत कुमार, एएसआई रवि रंजन कुमार, पंकज कुमार तिवारी एवं चालक सुनील कुमार पांडे शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *