
इन्होने कहा की विगत 15 से 20 वर्षो से ये तमाम कर्मचारी काफ़ी कम वेतन मे अपनी सेवा कालेजों मे विभिन्न पदों पर देते आये हैं, लेकिन वर्तमान समय मे महाविद्यालयों मे इंटर की पढ़ाई को बंद कर दिया गया है, जिससे इन कर्मचारियों के समक्ष रोजी की समस्या हो गई है, इनमे टीचिंग एवं नन टीचिंग दोनों ही कर्मचारी शामिल है, इन्होने कहा की इन्हे महाविद्यालयों मे समायोजन किया जाये इस मांग को लेकर वें आंदोलनरत है और इसी कारण काला बिल्ला लगाकर वें कार्य कर रहे हैं.