
रिपोर्टर जितेन सार
राँची टाटा रोड एनएच 33 पर बुंडू थाना क्षेत्र के गोसांईडीह मोड़ के निकट एक साइकिल सवार के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटना पूर्वाह्न लगभग दस बजे की है । थाना प्रभारी पंकज भूषण ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है । मृतक की उम्र लगभग सत्तर वर्ष है। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान के लिए आसपास के गावों में सूचना भेजी गई । शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, राँची भेज दिया गया है ।