अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले आज से चांडिल डैम के विस्थापितों द्वारा आज से फिर एक बार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के चांडिल पुनर्वास सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है। दस सूत्री मांगों को विस्थापितों द्वारा दिए जा धरना प्रदर्शन को आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने अपना समर्थन दिया। धरना स्थल पहुंचकर आजसू नेता हरेलाल महतो ने विस्थापितों से मुलाकात की। वहीं, विस्थापितों के हक अधिकार की लड़ाई में हर संभव सहयोग करने की बात कही। इस दौरान संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि चांडिल डैम के विस्थापितों के आंदोलन को वह व्यक्तिगत तथा आजसू पार्टी की ओर समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार की कथनी और करनी में आकाश और जमीन की तरह फर्क है। आज 40 साल बाद भी विस्थापितों को अधिकार नहीं मिलना, दुर्भाग्यपूर्ण है। हेमंत सरकार ने चांडिल डैम के विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए विस्थापन आयोग गठन करने का वादा करके वोट लेकर सरकार बनाया है लेकिन साढ़े तीन साल बाद भी विस्थापन आयोग का गठन नहीं हुआ। स्पष्ट है कि हेमंत सरकार ने चांडिल डैम के विस्थापितों को धोखा देने का काम किया है और अब जल भंडारण के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। सरकार 185 मीटर जल भंडारण की बात करती हैं और सरकार के ही विधायक जनता को 182 मीटर जल भंडारण का आश्वासन दे रही हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि विस्थापितों के हक अधिकार की लड़ाई में हमेशा हमारा समर्थन और सहयोग रहेगा। चांडिल डैम के विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए आजसू पार्टी आगे चलकर बड़े आंदोलन शुरू करेगी। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, लक्ष्मीकांत महतो, पुलक साथपति, राकेश महतो, अनूप महतो आदि मौजूद थे।