उन्होंने उजाड़ीकरन की प्रक्रिया को कानून के खिलाफ बताया अविलंब वेंडिंग जोन में बसाने की मांग की । उन्होंने रांची के वेंडिंग जोन के संघर्ष एवं आंदोलन को साझा किया । वहीँ फेडरेसन के सदस्या उत्तम चक्रवर्ती ने बताया आज पथ विक्रेताओ को पथ विक्रेता 2014 कानून का प्रशिक्षण दिया गया । अलग अलग शहरो में बने वेंडिंग जोन एवं वेंडिंग मार्केट को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखलाया गया । उन्होंने बताया 2 मई 2023 को नगर निगम के टाउन वेंडिंग कमिटी के बैठक में 6 सदस्यीय टीम वेंडिंग जोन चिन्हित करने के लिए बनाया गया। पर अभी तक एक भी वेंडिंग जोन चिन्हित नही किया गया । जबकि मानगो डिमना आशियाना एन्क्लेव के बगल में प्लाट न0 56 , डिमना एम जी एम पानी टंकी के पास एवं एन एच 33 बसुंधरा स्टेट के समीप सरकारी जमीन है । मानगो वर्कर्स कॉलेज के बगल में पीएचडी की जमीन है । इन्होने कहा की जमीन को चिन्हित कर अविलंब वेंडिंग जोन घोषित करने की प्रक्रिया करनी चाहिए नही तो सारे फुटपाथ दुकानदार एक साथ अपना अधिकार लेने के लिए आंदोलनरत रहेंगे । अपना विरोध जताने एवं हक लेने के लिए लोकतांत्रिक हर तरीके से विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे ।