
बताया जाता है की बीती रात इलाके मे विद्दूत आपूर्ति ठप्प थी और शम्भू झा अधिक गर्मी के कारण अपने परिवार के साथ रात के वक्त घर के छत पर सो रहे थे, देर रात उनके मुख्य द्वार को लांघ कर चोर घर मे प्रवेश कर गए जिसके बाद अलमीरा के ताले को तोड़ कर उसमे रखे 65 हजार नगद एवं तक़रीबन दो लाख के गहनो पर अपना हाथ साफ किया, इसके बाद बाहर खड़े इलेक्ट्रीक स्कूटी को भी चोरो ने चुरा लिया और उसी पर सामान रखकर मौके से फरार हो गए, फिलहाल पीड़ित परिवार ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने मे की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच कर रही है.