एक वार्ता के दौरान जमशेदपुर नगर पुलिस अधीक्षक ने इसकी जानकारी मीडिया को दी, उन्होने कहा की रिशु सिंह नामक युवक जो फ्लिपकार्ट कंपनी का पार्सल डिलीवरी करने सहारा सिटी स्थित दीपक चौधरी के घर पर गया था, जहाँ दीपक चौधरी ने पार्सल लेने से मना कर दिया साथ ही अपने दो साथी भूषण महतो एवं अभिषेक मिश्रा के मिलकर रिशु सिंह की पिटाई कर डाली, और इसके बाद दीपक चौधरी ने पिस्टल से रिशु को मारना चाहा, लेकिन गोली उसी के साथी अभिषेक मिश्रा को लगी, जैसे ही इसकी भनक दीपक चौधरी और भूषण महतो को लगी, दोनों मौके से फरार हो गए, और रिशु भी अपना जान बचाकर वहां से भागा, पुलिस ने दोनों अभियुक्त दीपक चौधरी और भूषण महतो को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही घटना मे प्रयुक्त पिस्टल एवं पांच जिन्दा कारतूस को भी जब्त कर लिया है, फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.