प्रत्येक महीने के पहले तारिक को अगर छुट्टी हो तो ठीक उसके अगले कार्य दिवस मे नो व्हीकल डे मनाया जाता है, कालेज मै इस दिन कोई भी वाहन के साथ नहीं पहुँचता है, सभी इस दिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे ऑटो, बस या किसी अन्य साधन का उपयोग कर कालेज पहुँचते है, कालेज के प्रभारी प्राचार्य सुभाष दास बताते हैं की कालेज प्रबंधन का यह प्रयास है की वो पर्यावरण को संरक्षित करें, वाहनो से उत्सर्जित होने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड पर्यावरण को नुकसान पहूंचाती है, और इसलिए महीने मे कम से कम एक दिन सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, जिससे पर्यावरण संरक्षण संभव हो साथ ही शहरवासियों के बिच यह सन्देश भी जाये और वो भी इस तरह का पहल करें.