यह मकान सरकारी जमीन पर बने थे और इनका कमर्शियल यूज भी हो रहा था। इसी के चलते इन मकानों को तोड़ा गया है। जिला प्रशासन की तरफ से तैनात मजिस्ट्रेट ने बताया की लगभग 10 मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हुई है। इन लोगों को पहले भी नोटिस दिया गया था और कहा गया था कि वह अवैध कब्जा हटा लें। लेकिन, अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा नहीं हटाया। इसके बाद आज बुधवार को अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई की जा रही है। उधर इलाके के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई साल पहले यह जमीन खरीदी थी। एक महिला ने बताया कि उसने 40 हजार रुपए में जमीन खरीदी थी। एक व्यक्ति का कहना है कि उसने 45 हजार रुपए में जमीन खरीदी थी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई तो लोगों ने थोड़ा बहुत हंगामा भी किया। विरोध भी किया। लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली।