
बता दें की राज्य मे गुटका एवं तम्बाकू प्रोडक्टस के बिक्री पर प्रतिबन्ध है और छुप छुपाये ये तमाम प्रोडक्टस बाजारों मे बिक रहें हैं, साकची मोहमडन लाइन मे भी एक घर मे भारी मात्रा मे इन तम्बाकू प्रोडक्टस का स्टॉक किया गया था, जहाँ अक्षेस विभाग ने पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी की, साथ ही उक्त घर को सील भी कर दिया और तमाम गुटके को जब्त कर लिया.