सोनाहातु थाना क्षेत्र के बारेंदा में फिल्मी स्टाइल मे सरकारी दारु दुकान मे लाखो की कीमती दारु चार लुटेरो ने लूटा और सुना है तू थानेदार ने फिल्मी अंदाज में सरकारी दारू दुकान से लुटे गैस शराब और सुमो गाड़ी को आधे घंटे के अंदर रिकवरी कर लिया चारों लूटेरा अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले

Spread the love


बुंडू अनुमंडल के सोनाहातू थाना क्षेत्र के बारेंदा में रात के तीन बजे चार लुटेरे शराब दुकान के गार्ड को पिस्तौल के बल पर बंधक बनाकर लाखों रुपए के शराब और लॉकर लेकर भागते हैं और महज 30 मिनट के अंदर पुलिस लुटेरों को खदेड़ कर गाड़ी पकड़ ली। पीछे और आगे दोनों तरफ से पुलिस की गाड़ी आता देख लुटेरे चलते टाटा सुमो गाड़ी से कूदकर अंधेरे में भाग निकले। बिना ड्राइवर चलती टाटा सुम़ो सीधे आकर सोनाहातू थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल की गाड़ी से टकराकर रुकी। पुलिस वाहन के ड्राइवर ने किसी तरह अपने वाहन को कंट्रोल किया और वाहन में सवार थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की सुरक्षित रहे
सोनाहातू थाना क्षेत्र के बारेंदा पंचायत में कल रात तीन बजे सरकारी शराब दुकान में टाटा सूमो में आये चार नकाबपोश अपराधी ने गार्ड हरिहर महतो को पिस्तौल के बल पर अपने कब्जे में लेकर शराब दुकान का शटर तोड़कर क़ीमती शराब की पेटी एवं लॉकर को लेकर टाटा रोड की ओर भाग निकले। गार्ड हरिहर महतो ने यह सूचना तुरंत सोनाहातू थाना को दिया। थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ईचागढ़ थाना को सूचना दिया। तत्काल बेरिकेट लगाया गया। घटना के 30 मिनट के अन्दर ईचागढ़ थाना प्रभारी के सहयोग से शराब लदे टाटा सूमो को जब्त किया गया। चलते टाटा सूमो से अपराधी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फिल्मी स्टाईल में छलांग लगाकर जंगल की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पर बुंडू डीएसपी अजय कुमार भी घटनास्थल पर तुरंत पहुचे। इस घटना के क्रम में सोनाहातू थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस अभियान में सोनाहातू थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल, एएसआई मुकेश यादव आदि मौजूद थे। अनुमंडल
पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार के अनुसार जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे

रिपोर्टर जितेन सार बुंडू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *