पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता। जेल में बंद तिलेश्वर गोप का एके 56 राइफल, 27 पीस 7.62mm×39 का जिंदा कारतूस बरामद किया जबकि एक मिनी गन फैक्ट्री निर्माण सामग्री का खुलासा किया है जिसमे हथियार बनाने में इस्तेमाल लेथ मशीन, गन बनाने का मिलिंग मशीन, संगठन का दो पर्चा बरामद किया गया है।
खूंटी एसपी अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पीएलएफआई का जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप का निजी हथियार AK-56 को मधुवन के जंगल मे छिपाकर रखा गया था। छिपाए गए हथियार को तिलकेश्वर का सहयोगी सागेन आईन्द और गौतम गोप संगठन के दूसरे सदस्य नीलांबर गोप और विश्राम कोंगाडी को देने वाला है। एसपी अमन कुमार को मिले सूचना पर डीएसपी ओपी तिवारी के निर्देशन पर चार थानों की पुलिस की एक टीम बनायी गयी। गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए देर रात सागेन आईन्द और गौतम गोप को AK-56 के साथ मधुवन जंगल से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों नक्सली सदस्यों के पास से पुलिस ने लोडड AK-56 समेत 27 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया। साथ ही गिरफ्तार नक्सलियों के निशानदेही पर मिनी गन फैक्ट्री के लिए मंगवाये गए गन फैक्ट्री का एक लेथ मशीन और गन फैक्ट्री का एक मिलिंग मशीन बरामद किया है।
गिरफ्तार नक्सली सागेन आईन्द के खिलाफ जरियागढ़ और रनिया थाना में दो मामला दर्ज है जबकि गौतम गोप के खिलाफ कर्रा, रनिया,तोरपा और जरियागड़ थाना में लगभग छह से अधिक नक्सली कांड से संबंधित मामले दर्ज है और दोनों कई वर्षों से फरार थे।