चोरी के मामले में जेल से जमानत पर छूटने के बाद आरोपी ने ये हमला किया है। गुरुवार को मकान मालिक के घर पहुंचकर उस पर चाकू से कई वार किए। उसने मकान मालिक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना के बाद हयातनगर मो. करीम उर्फ रूस्तम उलीडीह थाने पर पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल भेज दिया. करीम ने बताया कि कई लोगों ने मिल कर इस घटना को अंजाम दिया है।
आरोपियों में चिकना उर्फ कच्चा, जैद, इजहार, छोटू और राशिद शामिल हैं. मो. करीम ने बताया कि गुरुवार की सुबह 5 बजे वह घर के नजदीक हैंडपंप से पानी भर रहा था. इसी बीच राशिद, चिकना और छोटू ने उसे पकड़ लिया और बाकी आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में कमर के नीचे का हिस्सा उसका गंभीर रुपये से घायल हो गया है. घटना के बाद वह चल-फिर भी नहीं पा रहा है.
मो. करीम ने बताया कि चिकना दो साल पहले उसके घर में चोरी करने के मामले में जेल गया था. चिकना जेल से छूटने के बाद उससे खुन्नस निकालने के लिये गुरुवार को अपने साथियों के साथ हमला किया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है