इस दौरान समिति के महासचिव ने कहा की इस वर्षगांठ के तगत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन साकची स्थित टैगोर सोसाइटी सभागार मे आयोजित की जाएगी जिसमे सारेगामापा 2023 के फ़ाइनल प्रतियोगी एवं कोलकाता एवं बाकूड़ा के प्रसिद्ध लोक गायक अपने आवाज का जलवा बिखेरेंगे, उन्होने कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तमाम बंग भाषियों को एकजुट करना हई, साथ ही सुनियोजित तरीके से बंगला भाषा को दरकिनार किये जाने के विरुद्ध आंदोलन की रूप रेखा भी तैयार की जाएगी, साथ ही सितम्बर माह मे बंगला भाषा के रक्षा हेतु वृहद पदयात्रा जमशेदपुर से रांची के लिए भी निकाली जाएगी.