जिससे तीन मोटरसाइकिल और 6 साइकिल जलकर राख हो गई है. घटना के 40 मिनट बाद भी दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. बताया जा रहा है कि करीब 5 से 6 लाख का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया, उसके बाद दमकल की गाड़ी पहुंची. आग कैसे लगी इसका कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. फिलहाल लोग अपने- अपने नुकसान का आकलन कर रहे हैं. वही इसकी सूचना कदमा थाने को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.