
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत सागर होटल के समीप बीती रात अनुराधा नामक महिला का हैंड बैग दो उचक्के ले उड़े. महिला ने इसकी शिकायत साकची थाना में की है. बताया जा रहा है कि बैग में महिला का सोने का चेन पांच हजार रुपए नगद और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. महिला बिरसानगर जोन नंबर 4 की रहने वाली बताई जा रही है. बुधवार को पीड़ित महिला को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला अध्यक्ष आभा वर्मा साकची थाना पहुंची और थानेदार से मिल पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई.