
जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर भी जिला कांग्रेस ने मुँह पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया, तमाम कांग्रेसियों ने देश मे बढ़ते मेहँगाई के विरोध मे यह धरना दिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा की ज़ब ज़ब देश के प्रधानमंत्री मन की बात सुनाते हैं तब तब देश के पेट्रोलियम पदार्थों के दामों मे इज़ाफ़ा होता हैं, देश के सरकारी संपत्ति को निजी हाथों मे दे दिया जाता हैं, ऐसे मे देश के प्रधानमंत्री को मन की बात न सुनकर देश के जन की बात सुननी चाहिए, उन्होने कहा की देश मे मेहँगाई चरम सीमा पर हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री को इससे कोई सरोकार नहीं हैं और इसी का विरोध कांग्रेस पार्टी कर रही हैं.