
चांडिल (जगन्नाथ चटर्जी) ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टिकर मोड़ के पास गुरुवार की सुबह करीब चार बजे पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू लदा एक हाईवा को जब्त कर लिया। पुलिस की वाहन को देखकर हाईवा चालक अवैध बालू लदे हाईवा को छोड़कर भागने में सफल रहा। ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई को लेकर एक प्रतिवेदन जिला खनन पदाधिकारी को भेजा जा रहा है। अवैध बालू के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी। पुलिस की इस लगातार कारवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।