जमशेदपुर मे मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के द्वारा इस वर्ष भी भीषण गर्मी के मद्देनज़र वाटर ऑन व्हीलस अभियान की शुरुवात की गई, जिले के एसएसपी ने इस वाहन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें जमशेदपुर शहर मे इन दिनों तापमान 44 डिग्री तक पहुँच चूका हैं और ऐसे मे आम जनता त्रस्त हैं, खासकर इस भीषण गर्मी मे मजदूरी का कार्य करने वाले लोगों को शीतल जल की आवश्यकता होती हैं, इसी को ध्यान मे रखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा ने वाटर ऑन व्हीलस की शुरुवात की, इसके तहत एक वाहन मे ठन्डे पानी के कन्टेनर उपलब्ध होंगे जो शहर के विभिन्न इलाकों मे सड़कों और चौक चौराहों का भ्रमण करेगी और यहाँ शीतल पेयजल निशुल्क उपलब्ध होगा, वहीँ इन्होने इस दौरान इन्होने निशब्द पशुओं और पंछीयों के लिए 200 पेयजल पात्र का भी वितरण किया, जिसे जगह जगह पर रखकर उसमे पानी भरा जायेगा जो पंछीयों और पशुओं की प्यास बुझाएगा, इस नेक कार्य के लिए जिले के एसएसपी ने मंच के सभी सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया.