सी .पी.कबीर क्लब महिला समिति (टुईलाडूंगरी)की ओर से महिला समिति की अध्यक्षा देवकी साहू के नेतृत्व में एक दिवसीय आध्यात्मिक, स्वास्थ्य, चिंतन, मेडिटेशन ,शिविर एवं सम्मान का कार्यक्रम क्लब प्रांगण में किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत कबीर जी की आरती के साथ अतिथि बीके संजू दीदी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । साथ में हमारे समाज की बच्ची स्वेच्छा साहू सबसे कम उम्र में 8 वर्ष मैं संगीत में डिप्लोमा कंप्लीट करने के लिए “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज किया है, उनको भी हमारी महिला समिति की ओर से सम्मानित किया गया ।
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जमशेदपुर कदमा सेंटर के प्रमुख बीके संजू दीदी उन्होंने बताया कि राजयोग मेडिटेशन के निरंतर अभ्यास द्वारा हम अपने जीवन को कैसे खुशाल बना सकते हैं उन्होंने कहा कि समस्याएं तो जीवन में आती रहती है समस्या युक्त जीवन संभव नहीं है इन सब के बीच रहते हुए खुशनुमा जीवन जीना एक कला है यदि महिलाएं स्वयं इस कला में पारंगत हो जाए तो परिवार को भी खुशहाल रख सकती हैं खुशी की तलाश में हम अपना पूरा जीवन बिता देते हैं वर्तमान समय में पूरे विश्व में भौतिक विकास अपने चरम पर है लेकिन मनुष्य का जीवन अनेक तनाव उलझन और चिंताओं परेशानियों से घिरा हुआ है ।
दूसरी ओर सुजाता साहू दीदी जो सलाहकार स्वास्थ्य कल्याण और योगा के बारे में अच्छी तरह से समझाई
कार्यक्रम में शामिल– देवकी साहू ,हेमा साहू ,जमुना देवी ,नीतू साहू, अनीता साहू
मंच संचालन नीतू साहू