चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) शुक्रवार को चांडिल के भूईंयाडीह ईंचागढ के विधायक सविता महतो व जिप सदस्य पिंकी लायेक में भारत के संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान विधायक ने कहा बाबासाहेब के बताए गए पद चिन्हों पर हमें चलकर देश की विकास में भूमिका निभाने की जरूरत है। विधायक ने विधायक निधि से भूईंयाडीह में बने बाबासाहेब के मूर्ति की सौंदर्य करण एवं शेड निर्माण कराने की बात कही। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, शंकर लायेक, मिलन तंतुवाई, बादल महतो, कानडारी लायेक, सुनील मार्डी सहित कई लोग उपस्थित थे।
