जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में नमाज ए जुम्मा अदा की गई । जहां भारी संख्या में मुस्लिम समाज के मस्जिद में नमाज अदा की। वही नमाज को लेकर पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था । जहां ड्रोन कैमरे से स्थिति पर नजर रखी जा रही थी। वरिया आरक्षी अधीक्षक सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे। पिछले दिनों दो समुदाय के बीच हुए आपसी तनाव के बाद अब शास्त्रीनगर में स्थिति सामान्य होती जा रही है । वही मुस्लिम समुदाय का रमजान महीना भी चल रहा है ।इसे देखते हुए जुम्मे की नमाज के लिए मुस्लिम समाज के लोगों का जुटान मस्जिद में हुआ था सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। जहां ड्रोन कैमरे से पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही थी। वही स्थिति का जायजा लेने के लिए वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार खुद शास्त्रीनगर में मौजूद थे। जहां नमाज अदा करने आए मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि पुरी शिद्दत के साथ नमाज अदा की गई है जहां मुल्क, राज्य एवं अपने शहर के सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। और भाई चार भी बरकरार रहे ।वहीं जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि धारा 144 अविलंब हटाए ताकि रमजान के महीने में छोटे व्यापारी की आर्थिक स्थिति दुरुस्त हो सके ।
