जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में आजसू पार्टी की एक विशेष बैठक आयोजित की गई जहां आगामी 13 और 14 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तय किया गया
पिछले दिनों केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर या निर्णय लिया गया था कि 13 अप्रैल और 14 अप्रैल को पूरे राज्य भर में कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं इसे लेकर विशेष रणनीति तैयार की जा रही है पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि 13 अप्रैल को एक निर्धारित स्थान से राज्य भर के विभिन्न जिला मुख्यालयों में सामाजिक न्याय यात्रा निकाली जाएगी ताकि पिछड़े लोगों का हक उन्हें दिलवाया जा सके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती भी पार्टी द्वारा मनाई जाएगी जिसकी रूपरेखा और रणनीति तैयार की जा रही है उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राज्य की सरकार ने पिछड़े जातियों के लिए छल किया है ऐसे जातियों के लोगों को न्याय दिलाने के लिए सामाजिक नया यात्रा का आयोजन किया जा रहा है
