सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में हाथियों की झुंड 35 से 84 की संख्या में पालना जंगल में डेरा डाला हुआ है, उसी झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने शौच के लिए निकले एक रोहीन सिंह मुंडा 42 वर्षीय व्यक्ति की कुचल कर मार डाला, हालांकि घटना के बाद हाथियों का झुंड गांव की तरफ बढ़ रहा था जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हाथियों को वन विभाग की मदद से दलमा पहाड़ के जंगलों में लगाया सूचना मिलते ही धर्मा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची व्यक्ति के परिजनों को वन विभाग द्वारा मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया, वही अधिकारियों ने तुरंत 10000 का मुआवजा विभाग की ओर से दिया गया, हालांकि इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है गांव के लोगों की इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है विभाग द्वारा इस पर लगाम लगाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है ।