सिंहभूम स्टूडेंट यूनियन द्वारा करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज से नियोजन नीति व स्थानीय नीति समेत अन्य मांगों को लेकर विशाल आक्रोश महारैली निकाली गयी

Spread the love


सिंहभूम स्टूडेंट यूनियन द्वारा करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज से नियोजन नीति व स्थानीय नीति समेत अन्य मांगों को लेकर विशाल आक्रोश महारैली निकाली गयी. इस महारैली में एलबीएसएम कॉलेज समेत अन्य कॉलेज के भी कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए. रैली करनडीह चौक से होते हुए सुंदरनगर चौक पहुंची. उसके बाद आक्रोश महारैली पुन: सुंदरनगर चौक से प्रखंड कार्यालय पहुंची. इस दौरान छात्र नियोजन नीति को अविलंब वापस करने व नई नियोजन बनाने की मांग कर रहे थे. छात्रों का कहना है कि झारखंड राज्य का गठन यहां रहने वाले आदिवासी-मूलवासी को केंद्र बिंदू मानकर किया गया है. लेकिन राज्य गठन के बाद आदिवासी-मूलवासी को हाशिये पर रख दिया गया है. उनकी रोजी-रोजगार की भी अब लूट होने लगी है. जिसे किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. आदिवासी-मूलवासी को झारखंड राज्य में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय नौकरी में शत-प्रतिशत प्राथमिकता मिलना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *