जमशेदपुर आबकारी विभाग को बिरसानगर एवं सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से बड़ी सफलता मिली हैं जहाँ विभाग द्वारा छापेमारी कर अवैध महुआ शराब को जब्त किया हैं.
विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर बिरसानगर थाना अंतर्गत महुआ शराब चुलाई भट्ठीयों को ध्वस्त किया हैं, वहीँ सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप एक टेम्पो से तलाशी के क्रम मे अवैध महुआ शराब को जब्त किया हैं, वहीँ कारोबारियों के खिलाफ फरार अभियोग भी दर्ज किया गया हैं. विभाग ने कुल 6000 किलो जावा महुआ, 420 लीटर महुआ शराब एवं एक टेम्पू को जब्त किया हैं.


