चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)मंगलवार को श्री श्री बजरंग अखाड़ा चांडिल हाटतोला के द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य पर झंडा जुलूस निकाला गया। जिसमें पुरे चांडिल बाजार एवं डैम रोड में युवाओं के द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। इस दौरान राम भक्तों के लिए जगह-जगह पर चना गुड़ एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी। जुलूस के दौरान पुरे चांडिल बाजार जय श्री राम, जय बजरंगबली के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर पूर्व जिप ओमप्रकाश लायेक, पप्पू वर्मा, सुनील गोप, मिलन प्रमाणिक, मनोहर सिंह सरदार, जगन्नाथ गोप, राहुल वर्मा, चंदन वर्मा, भास्कर मिश्रा, महेश सिंह मुंडा सहित कई लोग उपस्थित थे ।