बागबेड़ा में मंदिर के पास बह रहा था गंदा पानी, लोगों की पहल पर, पंचायत प्रतिनिधियों ने करायी सफाई

Spread the love


जमशेदपुर । बागबेड़ा कॉलोनी के रोड नंबर 2 स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान के पास नाली का गंदा पानी बहकर मंदिर तक पहुंच रहा था. एक सप्ताह से परेशान लोगों ने अपनी समस्या को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के पास रखा इसके बाद समस्या का समाधान भी समय रहते कर दिया गया. अब वहां के लोगों की समस्या का समाधान हो गया है.
*स्थानीय लोगों ने भी की मदद*
नाली की सफाई भले ही मजदूरों से करायी गयी, लेकिन इसमें स्थानीय लोगों ने भी अपनी तरफ से आर्थिक मदद की. इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने मजदूरों की व्यवस्था करवाकर अपनी मौजूदगी में नाली की सफाई करायी. नाली की सफाई और कचरे का उठाव होने के बाद अब लोगों की समस्या का समाधान हो गया है. इसके पहले तक मंदिर में पूजा करने आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही थी. सड़क से आवागमन करनेवाले लोगों को भी परेशानी हो रही थी.
*इनकी देख-रेख में हुई सफाई*
बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप-मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, समाजसेवी भोला झा, ऋषि मिश्रा के अलावा आस-पड़ोस के लोग भी मौजूद थे. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा की पंचायत के अन्य क्षेत्रों में भी नाली जाम एवं नाली के पानी सड़क पर बहाव होने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से जनहित से संबंधित समस्या का समाधान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *