जमशेदपुर मे जिला प्रशाशन और आखड़ा समितियों के बिच आखड़ा जुलुस को निकाले जाने को लेकर हुआ विवाद शुक्रवार शाम को हुए बैठक के बाद समाप्त हो गया, इसके बाद आखड़ा जुलुस निकाले जाने पर सहमति बन गई.
– बता दें विसर्जन मे ट्रेलर और डीजे नहीं इस्तेमाल करने को लेकर विवाद हुआ था, और आखड़ा समितियों ने आखड़ा जुलुस नहीं निकालने और शनिवार को जमशेदपुर बंदी का एलान किया गया था, इसके बाद देर शाम को परिसदन मे जिला प्रशाशन और आखड़ा समितियों के बिच बैठक हुई जहाँ जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो भी मौजूद रहे, इस दौरान तमाम बंदिशों को हटाते हुए आखड़ा जुलुस को निकाले जाने पर सहमति बनी.