चांडिल। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छ बजे चांडिल थाना क्षेत्र के 39 वर्षीय सूरज कालिंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र साहिल कालिंदी ने बताया उनके पिता सूरज कालिंदी को किसी ने फोन कर घर से बाहर बुलाया एवं बाहर निकलते ही बिना नंबर प्लेट के स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो लोगों ने गोली मारकर भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर हरेलाल महतो पीड़ित के घर पहुंचे एवं परिवार को आर्थिक सहायता किया। सुरज कालिंदी का तीन बेटी एवं एक बेटा है। परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है।
