जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसांवा जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो निवासी 40 वर्षीय सूरज कालिंदी को बाइक से आए अपराधी ने शुक्रवार देर शाम गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. इधर, परिजनों ने सूरज को घायल अवस्था में इलाज के लिए तत्काल टीएमएच पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. कपाली ओपी प्रभारी सुनिल भोक्ता ने बताया कि सूरज अपने घर पर था. तभी बाइक से एक व्यक्ति आया और सूरज को घर से बुलाकर बाहर ले गया. बातचीत के दौरान उसने सूरज पर फायरिंग कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
