चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)प्राकृतिक पर्व सरहुल पर झारखंड दिशोम बाहा सरहुल समिति के द्वारा चांडिल गोलचक्कर में आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक रीति रिवाज के साथ अपने इष्ट देव जाहैर आयो की पूजा अर्चना किया। इस कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो, जिला परिषद पिंकी लायेक, सुखराम हेंब्रम, चारु किस्कू पारंपरिक वेशभूषा में मांदर की थाप पर थिरके। विधायक ने कहा सरहुल प्राकृतिक पर्व है। यह हमारे झारखंड की संस्कृति व पहचान है। इसे हम सबों को संजोए रखने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार धूमधाम के साथ महापर्व का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे। इस मौके पर बीडीओ मनीष कुमार, काब्लू महतो, ओमप्रकाश लायेक, पप्पू वर्मा, दिलीप किस्कू, सुदामा हेंम्ब्रम, बैद्यनाथ टुडु, मनोहर सिंह सरदार, रौंदा मार्डी, मंगल मांझी सहित कई लोग उपस्थित थे। इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार के साथ काफी संख्या में पुलिस बल की तैनात थे। यह कार्यक्रम देर शाम तक चलती रहेगी।
