जमशेदपुर
मंगलवार को हिंदू नव वर्ष के मौके पर लौहनगरी भगवा में नजर आई. शहर का हर चौक- चौराहा केसरिया रंग से पटा रहा. हिंदू उत्सव समिति सहित कई हिंदूवादी संगठनों ने शहर के तीन अलग-अलग हिस्सों से शोभायात्रा निकाले, जो साकची आम बागान पहुंच
इधर पुलिस प्रशासन दिनभर शहर की सड़कों पर मुस्तैद रही, जिसका नतीजा रहा कि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. करीब 500 से भी अधिक पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों की तैनाती शहर के अलग-अलग हिस्सों में की गई थी. सिटी एसपी के विजय शंकर ने शांतिपूर्ण तरीके से शोभा यात्रा निकाले जाने पर शहरवासियों के प्रति आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस- प्रशासन पूरी तरह तैयार है. हालांकि शोभा यात्रा बड़ी ही शालीनता पूर्वक अपने गंतव्य तक पहुंची.
