जमशेदपुर

जमशेदपुर में इन दिनों मौसम ने करवट बदली है और दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, भले प्रचंड गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है मगर मानगो नगर निगम के लोगों के लिए बारिश आफत बनकर बरस रही है

Spread the love

जमशेदपुर

जमशेदपुर में इन दिनों मौसम ने करवट बदली है और दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. भले प्रचंड गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है मगर मानगो नगर निगम के लोगों के लिए बारिश आफत बनकर बरस रही है. जहां निगम क्षेत्र के टैंक रोड के आसपास बसे कॉलोनियों के लोगों का जलजमाव के कारण घरों से निकलना दूभर हो गया है. नालों का पानी सड़कों से होते हुए लोगों के घरों तक पहुंच गया है. लोगों का सड़कों पर निकलना दुश्वार हो गया है. लोग नाले के गंदे पानी से आवागमन करने को विवश हैं. बता दें कि इससे पूर्व कई बार स्थानीय लोगों ने नगर निगम से उक्त नाले के रखरखाव एवं साफ-सफाई को लेकर आवेदन दिया था, मगर कुंभकर्णी निद्रा में सोयी नगर निगम ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसका नतीजा हल्की बारिश में ही नगर निगम की पोल खुल गई. इसको लेकर रविवार की सुबह स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया और नगर निगम के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. इधर भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने साफ कर दिया है कि नगर निगम यदि जल्द से जल्द इसका समाधान नहीं निकालती है तो नगर निगम के खिलाफ अब जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *