चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) विधायक सविता महतो ने शनिवार को विधानसभा के पटल पर शून्य काल में विगत 21 अक्टूबर 1982 को तिरुलडीह गोलीकांड में शहीद अजीत, धनंजय महतो के परिजनों को नौकरी व घायल सर्वेश्वर महतो व खगेन महतो और चालीस निर्देश छात्रों व ग्रामीणों को नामजद अभियुक्त बनाकर जेल भेजा गया था। विधायक ने आसन के माध्यम से सरकार से उक्त छात्र आंदोलन में मृतको के आश्रितों को सरकारी नौकरी तथा  आंदोलन में जेल की सजा काटने वाले छात्रो व ग्रामीणों को चिन्हित कर उन्हें आंदोलनकारी घोषित करने तथा उन्हें पेंशन एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग कीया है।
