सरायकेला जिले सिन्नी रेल्वे स्टेशन से कुछ दुरी पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ट्रैन के चपेट मे आ गई, जिससे महिला का पाँव कट गया, घायल अवस्था मे महिला को एमजीएम अस्पताल पहँचाया गया.
बताया जाता हैं की महिला का नाम पिंकी देवी हैं और वो सरायकेला पोस्ट ऑफिस रोड की निवासी हैं, वे मानसिक रूप से विक्षिप्त भी हैं, गुरुवार को वो घर से निकली और भटकते भटकते सिन्नी रेल्वे स्टेशन के समीप पहुँच गई, जहाँ रेल पटरी पार करते वक्त वो ट्रैन की चपेट मे आ हैं, आनन फानन मे घरवालों ने उनका प्राथमिक उपचार करवा कर महिला को एमजीएम अस्पताल पहँचाया, जहाँ फिलहान महिला का इलाज चल रहा हैं.