डुमरिया प्रखंड भागाबांधी पंचायत ग्राम मारांगसोंम्हा का रहने वाला धानो हेंब्रोम को बीती रात लगभग रात 12:15 बजे के करीब जंगली हाथी ने हमला करते हुए कुचल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।।तत्पश्चात स्थानीय वन विभाग की टीम ने डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।।जहां उसे गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।।क्योंकि जंगली हाथी के हमले से धानो हेंब्रोम का पुरा अंतड़ी बहार आ चुकी है।।परिजनों द्वारा जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विमल बैठा जी तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचे।। एवं डॉक्टरों से वार्ता कर बेहतर इलाज के लिए आग्रह किया किया गया।।वर्तमान में एमजीएम अस्पताल में कई घंटो से उसका ऑपरेशन चल रहा है।।इस मौके पर बिजय सोय जीतू कुमार उमा गोराई आदि मौजूद रहे

