जमशेदपुर में छिंतई का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट काली मंदिर के पास पार्क में टहलने आयी एक महिला से बदमाशों ने चैन छीनने की प्रयास किया है दो युवक बाईक से आये और महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया . पर महिला के गले पर हाथ रखते उसने देख ली फिर महिला ने अपनी चैन को जोर से पकड़ ली और जोर से चिल्लाई चोर चोर! आसपास के लोगों ने दौड़ाकर दो युवकों में से एक को पकड़ लिया. और धुनाई करने के बाद गोलमुरी थाना पुलिस को हवाले कर दिया है . बीती रात मानगो में भी एक स्कूटी सवार से मोबाईल छीनताई करने की कोशिश की गयी थी और झपटा मार दोनों मानगो के बताए जा रहे हैं. गोलमुरी थाने के एसआई गोपाल ने बताया कि पूछताछ में इसके दूसरे साथी का पता लगाया जाएगा और आगे कार्रवाई की जाएगी.