चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)मंगलवार को चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 दिरलंग के पास अज्ञात वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार जेएच 22 ए 9221 50 वर्षीय मुर्गा व्यापारी पशुपति गोराई की मौत हो गई। घटना अपराह्न करीब तीन बजे की है। जानकारी के अनुसार मुर्गा कारोबारी पशुपति गोराई तमाड़ के रंगामाटी स्थित कुबशाल के सप्ताहिक हाटबाजार से मुर्गा की खरीदारी कर बाइक से चौका लौट रहा था। दिरलंग के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। मृतक चौका बस्ती का रहने वाला है। पिछले 24 घंटे के भीतर एनएच 33 पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो चुकी है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता आकाश महतो मौके पर पहुंचे।
