चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने विधानसभा में कुंकड़ू के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पठन पाठन शुरू करने व नीमडीह प्रखंड के झिंमड़ी स्टेडियम को जल्द चालू करने का मामला उठाया। जवाब में सरकार ने आगामी शैक्षणिक सत्र से जरूरी सुविधा उपलब्ध कराते हुए पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ करने की बात कही है एवं नीमडीह के झिंमड़ी में निर्माणधीन स्टेडियम उपयोगिता संबंधी प्रतिवेदन की मांग उपायुक्त से की गई है। प्रतिवेदन उपरांत स्टेडियम का कार्य पूर्ण कराने एवं उसे चालू कराने की बात कही है।