राजनगर सिद्धू कान्हू चौक पर लगा स्ट्रीट लाईट दो वर्षों से खराब पड़ा है।जिससे चौक के आस पास रात में अंधेरा ही छाया रहता है।जबकि यह चौक राजनगर का मुख्य चौक माना जाता है। क्योंकि इसी रास्ते चाईबासा, सरायकेला, हाता एवं जुगसलाई जाने का मार्ग प्रशस्त करता है।दिन में कोई दिक्कत नही लेकिन रात को राहगीरों को काफी दिक्कत होती है। ज्ञात हो कि इस चौक में स्ट्रीट लाईट का निर्माण 2016 में तत्कालीन सांसद विकास निधि द्वारा सिद्धू कानू चौक के सुंदरीकरण एवं हाई मास्ट लाइट निर्माण कराया गया था।हाईमास्ट लाईट में कुल नौ लाईटें लगी है।और पिछले दो वर्षों से सात लाइटें खराब हो चुकी है।और दो लाइटें है।वह भी कम रोशनी दे रही है।कहने का अर्थ है।पिछले दो वर्षों से राहगीरों के साथ साथ आस पास के दुकानदारों को भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन इसकी मरम्मती की शुद्धि लेने वाला कोई नही है।जिस कारण अब राजनगर की हाई मस्ट लाईट इन दिनों चर्चा पर है और लोग कहते फिर रहे है कि स्ट्रीट लाइट को लग गया ग्रहण।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*